India vs New Zealand, 3rd T20I : Mohammed Shami's bouncer injures Colin Munro ribs | Oneindia Hindi

2020-01-29 13

Colin Munro is down on the ground and he is in some pain. The New Zealand opener tried to pull a short ball from Mohammed Shami but missed it completely. It hit him flush on the rib region. The ball came at some pace and Munro needs assistance from the medical team. There is an interruption in New Zealand's chase now.

टीम इंडिया के तेज मोहम्मद शमी काफी खतरनाक गेंदबाजी कर रहे हैं. तीसरे टी20 मुकाबले में मोहम्मद शमी की गेंद पर कोलिन मुनरो घायल हो गए. शमी जान-बुझ कर प्लान के अनुसार मुनरो की बॉडी पर गेंद फेंक रहे थे. इससे मुनरो को खेलने में परेशानी हो रही थी. और वो बड़े शॉट्स लगाने में असफल हो रहे थे. इसी दौरान एक गेंद सीधे मुनरो की पसली पर जाकर लगी जिसके बाद वो दर्द के मारे जमीन पर लेट गए. चौथे ओवर की पांचवीं गेंद मोहम्मद शमी ने थोड़ी उछाल भरी फेंकी. इसे हल्के से स्क्वायर लेग की तरफ मुनरो खेलना चाहते थे. लेकिन, वो चूके और गेंद सीधे जाकर मुनरो की पसली पर लगी.

#INDvsNZ #TeamIndia #ShivamDube